नीतीश पर शाहनवाज ने लगाया था लोकसभा का टिकट कटवाने का आरोप, अब MLC का पर्चा दाखिल करते वक्त दोनों साथ नजर आए

पटना
बिहार विधान परिषद के चुनाव के लिए बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। उनके साथ बिहार सरकार में मंत्री और VIP चीफ मुकेश सहनी ने भी एनडीए उम्मीदवार के तौर पर नामांकन किया है। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी समेत एनडीए के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद दिया। किसी समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आलोचक रहे शाहनवाज अब बिहार की राजनीति में सीएम नीतीश कुमार के साथ विधान परिषद में नजर आएंगे। दोनों के बीच रिश्ते कैसे रहेंगे, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। लेकिन लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दोनों के बीच संबंध बहुत अच्छे नहीं रहे हैं।

शाहनवाज और नीतीश के रिश्तों की तल्खी तब सामने आ गई थी, जब बीजेपी की ओर से शाहनवाज हुसैन को लोकसभा का टिकट नहीं मिला था। दरअसल शाहनवाज हुसैन की बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवारी तय मानी जा रही थी। इसके लिए शाहनवाज हुसैन ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी थी। लेकिन एनडीए में सीट बंटवारा हुआ तो भागलपुर सीट जेडीयू के खाते में चली गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने टिकट न मिल पाने का ढीकरा सीधा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सिर फोड़ दिया। शाहनवाज ने एक बयान में खुलकर नीतीश का नाम लेते हुए कहा था कि उनकी वजह से मेरा टिकट कटा। शाहनवाज हुसैन ने 23 मार्च 2019 को ट्वीट करते हुए लिखा था कि- "मैं इस बार भागलपुर से चुनाव नहीं लडूंगा। बिहार में एनडीए गठबंधन के हिस्से के रूप में नीतीश कुमार की जेडीयू ने भाजपा के 6 मौजूदा सांसदों की सीटों के साथ मेरी सीट ले ली है।" उन्होंने लिखा कि "मैं पार्टी के लिए कड़ी मेहनत करता रहूंगा।"

Source : Agency

14 + 14 =

Ahtieshyam Uddin (Editor in Chief)

Email: nationalsamacharindia2019@gmail.com

Mobile:    (+91) 8770103914

(Office Chhattisgarh)

Chhatisgarh Bureau Office: Vaishali Residency, Shop No.01, Ward No. 44, Shankar Nagar, Bilaspur (CG) Pin: 495004